¡Sorpréndeme!

लॉटरी टिकट ने इस शख्स को बना दिया करोड़पति, रकम लेने पहुंचा तो उड़े होश!

2021-01-19 27 Dailymotion

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स की सस्ती में खरीदी गई लॉटरी टिकट ने किस्मत बदल दी और वो रातोंरात करोड़पति बन गया। बता दें, शख्स ने लॉटरी में डेढ़ लाख डॉलर जीते थे, लेकिन टिकट का नंबर गलत पढ़ने की वजह से लगा कि उसे सिर्फ 1 हजार डॉलर ही मिलेंगे। हालांकि जब वो टिकट के माध्यम से अपनी नजर में जीते 1 हजार डॉलर की रकम लेने पहुंचा, तो उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।

# रातोंरात_करोड़पति #1_हजार_डॉलर