School Open in Delhi: दिल्ली में कोरोना काल की वजह से लंबे समय बाद अब स्कूल खोल दिये गये है। छात्रों के लिए सभी कक्षाओं को सैनिटाइज करने के साथ-साथ पूरे स्कूल परिसर में कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता बोर्ड भी लगाए हैं..... वहीं स्कूलों को शिक्षा निदेशालय द्वारा तय की गई मानक संचालन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए ही छात्रों को बुलाया गया है।
#DelhiSchool #SchoolsReopening #SchoolDelhi