¡Sorpréndeme!

इस शख्स को है महिलाओं जैसी आदत! सूट-बूट के नीचे हाई हील पहनकर जाता है ऑफिस, हैरान करने वाली है वजह

2021-01-18 0 Dailymotion

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के रहने वाले एक शख्स को हाई हील पहनने का अजीब सा शौक है। एशले मैक्सवैल लैम नाम का ये शख्स महिलाओं की तरह ही हाई हील पहनता है। इतना ही नहीं वह अपनी लुक को फिनिश देने के लिए बेल्ट के साथ 6 इंच की हील पहनता है। दरअसल, ये शख्स कॉर्पोरेट ऑफिस में काम करता है और रोज टेलर फिटिड सुट और टाई के साथ हील्स पहनकर ऑफिस जाता है। ऐसा इसलिए क्यों उसे ऐसा करने में अच्छा महसूस होता है।