राम मंदिर के निर्माण पर राजनीति क्यों? क्यों छिड़ी 'रामकाज' के चंदे पर लड़ाई? भगवान राम पर कैसे बिगड़े नेता के बोल? जो राम को भूले..वो राम की शरण में कैसे आए? इस पर वाराणसी के दर्शक प्रदीप चौरसिया ने कहा, यह अभियान बहुत अच्छा है, इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए. मेरी बेटी ने राम मंदिर निर्माण के अभियान के लिए चंदा दिया है.#राम_मंदिर_निर्माण_पर_राजनीति #DeshKiBahas