राम मंदिर के निर्माण पर राजनीति क्यों? क्यों छिड़ी 'रामकाज' के चंदे पर लड़ाई? भगवान राम पर कैसे बिगड़े नेता के बोल? जो राम को भूले..वो राम की शरण में कैसे आए? इस पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा, कलयुग के पांच सौ साल बाद ऐसा अवसर आया है. मुसलमान हमारा भाई है, क्योंकि हम दोनों का एक ही डीएनए है. एक बड़ा वर्ग कैसे बिक जाएगा, उसे कौन खरीदेगा.#राम_मंदिर_निर्माण_पर_राजनीति #DeshKiBahas