¡Sorpréndeme!

मुलायम सिंह ने संसद में पीएम मोदी की तारीफ की थी, उन्‍होंने मुस्‍लिमों का इस्तेमाल किया : मौलाना सईद उल कादरी

2021-01-18 3 Dailymotion

राम मंदिर के निर्माण पर राजनीति क्यों? क्यों छिड़ी 'रामकाज' के चंदे पर लड़ाई? भगवान राम पर कैसे बिगड़े नेता के बोल? जो राम को भूले..वो राम की शरण में कैसे आए? इस पर QIO अध्यक्ष मौलाना सईद उल कादरीने कहा, मुलायम सिंह ने संसद में पीएम मोदी की तारीफ के पुल बांधे थे. उन्‍होंने सिर्फ मुसलमानों का इस्तेमाल किया. कोई मुसलमान बिकाऊ नहीं हो सकता. इस अभियान में चंदा स्कैम न हो.#राम_मंदिर_निर्माण_पर_राजनीति #DeshKiBahas