हिमालय की वादियों में एक झील पर सदियों से एक पहेली तैर रही है. टापू का आकार न बढ़ता है और न घटता है. दावा किया जाता है कि जिस दिन झील के पानी में टापू ने तैरना बंद किया तो धरती का घूमना बंद हो जाएगा. आखिर क्या है धरती और उस टापू का रहस्य?