¡Sorpréndeme!

न जाने कौन सी पाठशाला के विद्यार्थी रहे है अखिलेश - सूर्यप्रताप शाही, कृषि मंत्री

2021-01-17 1 Dailymotion

न जाने कौन सी पाठशाला के विद्यार्थी रहे है अखिलेश - सूर्यप्रताप शाही, कृषि मंत्री
#Akhilesh yadav ko lekar #krishi mantri ka #Bada bayan
गाजीपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद राय की पत्नी के निधन के बाद उनके गांव शोक संवेदना जताने उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जिले के रेवतीपुर गांव पहुंचे। जहां पर स्व. रीता राय के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किए और परिवार के लोगों को ढाढस बढाया । इस दौरान पत्रकारों से बातचीत की। बातचीत के दौरान पत्रकारों ने 1 दिन पूर्व कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो चुका है। इससे पहले अखिलेश यादव के द्वारा इसे भाजपा का वैक्सीन बताकर नहीं लगवाने की बात कह सुर्खियों में आये थे। जिसपर पलटवार करते हुए मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव न जाने किस पाठशाला के विद्यार्थी रहे हैं। कोविड-19 का टीका किसी पार्टी का नहीं है हमारे देश के वैज्ञानिकों के 8 माह के परिश्रम का नतीजा है।