¡Sorpréndeme!

शनिवार को भी कोरोना टीकाकरण की हुई शुरूआत

2021-01-17 4 Dailymotion

शनिवार को भी कोरोना टीकाकरण की हुई शुरूआत
#Corona #Coronavaccination #Tikakaran
हमीरपुर जिले में 300 से सापेक्ष 224 स्वस्थ कार्यकर्ताओं को कोरोना का पहला टीका लगने के साथ ही शनिवार को कोविंद 19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो गई है। प्रतिरक्षित लोगों को कोविद 19 टीका की अगली डोज के लिए 15 फरवरी को दी जाएगी। इसके लिए उनके मोबाइल पर मैसेज भी आएगा। जिला अस्पताल (पुरुष) में फीट काट कर जिलाधिकारी डॉक्टर ज्ञानेश्व त्रिपाठी ने फीता काट कर टीकाकरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ किया। इसके बाद सीएचसी मौदहा एवं मुस्कुरा में भी टीकाकरण किया गया। डीएम ने दोनों केंद्रों का निरीक्षण किया।