¡Sorpréndeme!

तपस्वी छावनी के संत परमहंस का 16 जनवरी से आमरण अनशन का ऐलान

2021-01-15 11 Dailymotion

अयोध्या जिले में कोतवाली अयोध्या के महोबरा बाजार में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर खुलेआम मांस मदिरा अंडा की बिक्री न रोके जाने से तपस्वी छावनी के संत परमहंस ने महोबरा बाज़ार में १६जनवरी से आमरण अनशन का किया एलान,तपस्वी छावनी के महंत ने बताया कि धार्मिक स्थल से ५० मीटर दूरी पर शराब की दुकान होना चाहिए।मेरे द्वारा उच्चाधिकारियों तक शिकायत पहुंचाने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं दिखने से १६जनवरी से आमरण अनशन का ऐलान किया है।