¡Sorpréndeme!

नई टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो को भारत में किया गया पेश, जानें इंजन, फीचर्स

2021-01-13 259 Dailymotion

नई टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो को भारत में पेश कर दिया गया है। टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो की बुकिंग कल, 14 जनवरी से देश भर में शुरू की जायेगी, साथ ही यह कल से डीलरशिप पहुंचना शुरू होगी और ग्राहक टेस्ट राइड ले सकते हैं। नई टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो की बिक्री 22 जनवरी से शुरू की जायेगी और इसी दिन इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा। टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो के बारें में अधिक जाननें के लिए यह वीडियो देखें।