¡Sorpréndeme!

चैन स्नैचिंग की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, रहवासियों की सतर्कता से चोर को पकड़ा गया

2021-01-12 38 Dailymotion

इन्दौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की महालक्ष्मी नगर की है। जहाँ एक बाइक सवार युवक द्वारा एक महिला के गले से चैन छीनने की कोशिश की गई, मगर क्षेत्र के रहवासियों की सतर्कता से चोर को चाकू व चोरी की बाइक सहित रंगेहाथों पकड़ लिया गया। वही सेक्टर एमआर 1 में पिछले कुछ दिनों से चोरी की लगातार घटनाएं हो रही थी। जहाँ 2 दिन पूर्व ही एक बाइक चोरी हुई थी व कल ही एक महिला के गले से चैन खींचने का असफ़ल प्रयास किया गया था। इन दोनों घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद से MR1 के सभी रहवासी चौकन्ने हो गए थे। वही आज सुबह फिर वही कल वाला संदिग्ध बाइक सवार घूमते दिखा, जिसे पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कल महिला के साथ चैन लूट की घटना करना कुबूल किया। वही पकड़ा गया आरोपी मोहसिन की तलाशी ली गई तो उसके पास से नशे की कुछ गोलियों, एक बड़ा चाकू व बिना नंबर की लाल स्प्लेंडर गाड़ी भी बरामद हुई।


बहरहाल पकड़ा गया आरोपी मूलतः चापड़ा, बागली जिला देवास का रहने वाला है। वही रहवासियों ने आरोपी मोहसिन को पकड़ कर लसूड़िया पुलिस के हवाले कर दिया। जहा पुलिस आरोपी मोहसिन से अन्य चैन लूट की घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।