¡Sorpréndeme!

Kisan Andolan Update: सिंघू बॉर्डर पर खुला सिख म्यूज़ियम तो गाज़ीपुर बॉर्डर पर नाश्ते का खास इंतजाम

2021-01-12 1 Dailymotion

Farmers Protest Latest News Updates:. किसान आंदोलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। सरकार का सख्त रुख और कड़ाके की ठंड भी आंदोलनकारियों के हौसले नहीं तोड़ पा रही। आंदोलन में अब तक 70 किसानों की जान जा चुकी है, मगर किसान फिर भी वापस जाने को तैयार नहीं। ऐसे में किसानों का हौसला बनाए रखने के लिए मोहाली के एक संगठन ने सिंघू बॉर्डर पर सिख म्यूज़ियम शुरू किया है, इस म्यूजियम में सिखों के गौरवशाली इतिहास को दिखाया जा रहा है। उधर गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों के नाश्ते का भी प्रबंध किया जा रहा है।

#KisanAndolanNews #SindhuBorder #FarmersProtest