¡Sorpréndeme!

तीन गैंगस्टर आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2021-01-11 1 Dailymotion

शामली: थाना आदर्शमंडी पुलिस द्वारा वांछित चल रहे 3 गैंगस्टर को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे गिरफ्तारी वांछित/गैंगस्टर अभियुक्तों के अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व मे थाना आदर्श मण्डी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सूचना पर ग्राम सिक्का से गैंगस्टर एक्ट में वांछित 03 गैंगस्टर राजकमल,मनोज व सिद्धार्थ को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। जिसके सम्बन्ध में थाना आदर्श मण्डी पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण- 1. राजकमल पुत्र कर्मवीर सिंह निवासी ग्राम सिक्का थाना आदर्शमण्डी शामली। 2. मनोज पुत्र सत्तू निवासी ग्राम सिक्का थाना आदर्शमण्डी शामली। 3. सिद्धार्थ उर्फ काला पुत्र पीतम सिंह निवासी ग्राम महरमपुर सिक्का थाना आदर्शमण्डी शामली।