¡Sorpréndeme!

Karnal: CM Manohar Lal के कार्यक्रम में जनकर हंगामा, पुलिस का लाठीचार्ज, दागे आंसू गैस के गोले

2021-01-11 41 Dailymotion

Farmers Protest Haryana: दिल्‍ली बॉर्डर पर चल रहे किसानों और सरकार के बीच बढ़ते तनाव की खबरें तो आ ही रही थीं. वहीं अब हरियाणा के करनाल में भी पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच टकराव हुआ है। करनाल के कैमला गांव में सीएम मनोहर लाल खट्टर का एक कार्यक्रम होना था, लेकिन वहां बड़ी संख्‍या में किसान पहुंच कर नारेबाजी करने लगे। इस पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया है, साथ ही आंसू गैस के गोले भी दागे हैं।करनाल के इस गांव में आयोजित कार्यक्रम में खट्टर कृषि कानूनों के फायदे गिनाने वाले थे। वहां आए सैकड़ों किसानों ने न केवल काले झंडे दिखाए बल्कि सीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की।

#ManiharLalKhattar #Haryana #KisanAndolan