¡Sorpréndeme!

सबसे ताकतवर गवाह की जान जाने के बाद सहमा पूर्व विधायक का परिवार

2021-01-09 46 Dailymotion

सबसे ताकतवर गवाह की जान जाने के बाद सहमा पूर्व विधायक का परिवार
#takatwar gavah ki #Jaan jane ke baad #Sahma vidhayak ka parivar
आजमगढ़ पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड के मुख्य गवाह हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह की हत्या के बाद दूसरे गवाह ही नहीं बल्कि पूर्व विधायक का परिवार भी सहमा हुआ है। मृतक पूर्व विधायक के भाई व अन्य गवाहों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर सुरक्षा की गहार लगायी है। वैसे भी अजीत सिंह की हत्या के बाद पूर्व विधायक के परिवार और बचे हुए गवाहों की सुरक्षा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है। कारण कि मामले की सुनवाई अंतिम दौर में चल रही है। बता दें कि अजीत सिंह माफिया ध्रुव कुमार सिंह कुंटू व अखंड प्रताप का करीबी माना जाता था। 19 जुलाई 2013 को बसपा विधायक सर्वेश कुमार सिंह सीपू की हत्या जीयनपुर स्थित उनके आवास के सामने कर दी गयी थी। उस समय हुई गोलीबारी में सीपू के करीबी भरत राय की भी गोली लगने से मौत हो गयी थी। इस मामले में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा गांव निवासी कुख्यात अपराधी व पूर्व प्रमुख ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सहित 13 लोगों के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।