¡Sorpréndeme!

Viral Video: हाथी और महावत की दोस्ती बनी मिसाल, Video में देखें दोनों की जुगलबंदी । वनइंडिया हिंदी

2021-01-09 61 Dailymotion

Watch this sweet communication between the Srirangam Temple elephant Andal and her Mahout. Elephant's relation with the Mahout & cavady has mostly been so deep &intense. Its an eternal love. Only those who have seen that true love can understand.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे। इस वीडियो में हाथी और महावत के बीच बातें हो रही है, इनका संवाद देखने लायक है। ये हाथी उमहावत के साथ इस तरह से पेश आ रहा है जैसे वो उसका घनिष्ठ मित्र हो. ये हाथी श्रीरंगम मंदिर का है और इसका नाम अंदल है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंदिर के गेट पर महावत बैठा हुआ है और हाथी अंदल अपनी सूंड़ उसके चेहरे के सामने झुकाए हुए हैं. महावत हाथी की सूंड़ को इस तहर से पकड़े हुए है जैसे कोई अपने मित्र या सगे संबंधी के गले लग रहा हो.

#TamilNadu #Elephant #AnimalLove #ViralVideo