¡Sorpréndeme!

2021 MG Hector Facelift SUV (First Look): क्या नई एमजी हेक्टर नए अवतार में बन पाएगी बेहतर विकल्प?

2021-01-08 326 Dailymotion

2021 एमजी हेक्टर की को 12.89 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है, वहीं इसके टॉप मॉडल शार्प डीजल मैन्युअल वैरिएंट को 18.32 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लाया गया है। नई एमजी हेक्टर को ढेर सारे नए फीचर्स, एक्सटीरियर में कुछ बदलाव, नए डुअल टोन इंटीरियर के साथ लाया गया है। 2021 नई एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट का फर्स्ट लुक व वाकअराउंड देखें।