Biggboss हाउस में मां को देख इमोशनल हुई Nikki Tamboli !!
2021-01-08 226 Dailymotion
निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) की मां घर में एंट्री लेती हैं। उनके आते ही निक्की काफी भावुक हो जाती हैं और फूटफूटकर रोने लगती हैं। निक्की एक छोटे बच्चे की तरह अपनी मां से शिकायत करती हैं कि सभी उन्हें अपने निशाने पर लेते हैं।