¡Sorpréndeme!

Bulandshahr में शराब पीने से हुई पांच लोगों की मौत, एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

2021-01-08 188 Dailymotion

Bulandshahr News, बुलंदशहर। खबर पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर जिले (Bulandshahr) से है, यहां शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 16 लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। जिनमें से 7 लोगों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं, पांच लोगों की मौत के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। तो वहीं, शराब पीने से हुई मौत की घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। मौके पर एसडीएम समेत कई थानों का पुलिस बल पहुंचा है। इस मामले में बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने लापरवाही बरतने पर सिकंद्रबाद के थाना प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज एवं बीट आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।