¡Sorpréndeme!

टिकरी बॉर्डर पर कठोर मौसम का सामना करने के लिए किसानों ने बनाये अर्ध-पक्के आश्रय

2021-01-07 7 Dailymotion

दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में लगातार हो रही बारिश किसानों की परीक्षा ले रही है। किसानों ने टीकरी बॉर्डर पर सीमेंट और बजरी का उपयोग करके ठोस ईंट का फर्श बनाया। नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करने वाले किसानों को खराब मौसम का सामना करना पड़ रहा है। एएनआई से बात करते हुए, प्रदर्शनकारि किसानों में से एक ने कहा, “हमारे टेंट बारिश के कारण पानी से भर गए थे, हमें रात भर बैठना पड़ा। हमने फर्श निर्माण के लिए ईंटों और सीमेंट का इस्तेमाल किया है।" केंद्र और किसान यूनियनों के बीच 8वें दौर की बातचीत 09 जनवरी को होगी।