Bulandshahr News, बुलदंशहर। खबर पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर जिले (Bulandshahr) से है। यहां जूते के सोल के नीचे 'ठाकुर 6 नंबर' होने पर पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ता विशाल चौहान की तहरीर के बाद फुटपाथ पर जूता बेचने वाले नासिर नाम के एक दुकानदार को हिरासत में लिया था। हालांकि, पुलिस ने उसे देर शाम छोड़ दिया। साथ ही दुकानदार के खिलाफ जांच के बाद 153ए धारा (धर्म, भाषा, नस्ल वगैरह के आधार पर लोगों में नफरत फैलाने की कोशिश) भी हटा दी है।