¡Sorpréndeme!

बदमाशों को पुलिस का नही है ख़ौफ़, खुलेआम तमंचा लहराते, भागते दिख रहा है आरोपी युवक

2021-01-07 3 Dailymotion

बदमाशों को पुलिस का नही है ख़ौफ़, खुलेआम तमंचा लहराते, भागते दिख रहा है आरोपी युवक, लड़के पक्ष के तमन्चधारी आरोपी युवक राहुल ने लड़की पर झौक दिया था फ़ायर, बाल,बाल बची थी महिला, थाना मारहरा क्षेत्र के गाँव सराय अहमद खां मे एक लड़की की शादी विवाद की हो रही थी पंचायत, समझौता पंचायत में लेकर आया था आरोपी युवक राहुल तमंचा लेकर, ग्रामीणों ने तमंचे सहित आरोपी युवक को दबोचा, पब्लिक से छूटकर भागा तमन्चाधारी आरोपी युवक, थाना मारहरा क्षेत्र के गाँव सराय अहमद खां का मामला।