¡Sorpréndeme!

अयोध्या: घर के कमरे में पंखे से कपड़े के सहारे लटकता मिला अध्यापक का शव

2021-01-06 29 Dailymotion

अयोध्या जिले में को. नगर के उदया पब्लिक स्कूल के पीछे घर के कमरे में पंखे से कपड़े के सहारे लटकता मिला अध्यापक सच्चिदानन्द पाठक का शव। रिटायर्ड दरोगा राम मिलन सिंह के मकान में किराए पर रह रहा था मृतक, भवदीय पब्लिक स्कूल मोहबरा में अध्यापन के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था मृतक, जौनपुर जिले के बदलापुर का निवासी बताया जा रहा मृतक, सूचना पर परिजन फैजाबाद पहुंचे जहां पर को. पुलिस ने परिजनों से की पूछताछ। शव का पंचनामा के पीएम हेतु भेजवाया गया, घटना के सम्बन्ध में एस पी सिटी विजयपाल सिंह ने दी जानकारी।