¡Sorpréndeme!

सीएम शिवराज के पहुंचने से पहले भाजपाई पहुंचे दावेदारी जताने, कोविड प्रोटोकॉल का हुआ उल्लंघन

2021-01-06 26 Dailymotion

इंदौर प्रवास पर आए सीएम शिवराज कुछ ही देर में पिपल्याहाना फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण करने पहुँचने वाले हैं। इस दौरान सीएम शिवराज नगर निगम के भी कई विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। सीएम शिवराज के पहुंचने से पहले नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर भाजपा पार्षद पद के दावेदार दावेदारी जताने पहुंच चुके हैं। बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचे कई दावेदार शक्ति प्रदर्शन के जरिए अपनी दावेदारी जता रहे हैं। दावेदारों के शक्ति प्रदर्शन के चलते कार्यक्रम स्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ चुका है। आलम यह है कि व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए आयोजक आईडीए को भाजपाइयों को कोविड प्रोटोकॉल याद दिलाना पड़ रहा है।