¡Sorpréndeme!

यशवर्द्धन ने रुकैय्या को पहले हिन्दू बनाया फिर दर-दर की ठोकरें खाने को छोड़ दिया : शोएब जमई 

2021-01-06 2 Dailymotion

कानून का विरोध बहाना, योगी पर निशाना ? लव अगर 'जिहाद' तो कानून का विरोध क्यों? इस पर शोएब जमई ने कहा, मैं समझता हूं कि जितने भी पूर्व आईएएस जिन्होंने इस कानून पर सलाह उठाए हैं, वो भी बड़े पदों पर रहे हैं. आप नीति की बात करते हैं तो हम कहते हैं कि नीयत भी सही होनी चाहिए. लखनऊ में यशवर्द्धन ने रुकैय्या को पहले हिन्दू बनाया फिर दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया. यहां भी उसके साथ ज्यादती हुई.#RetdOfficersBackLoveJehadLaw #DeshKiBahas