¡Sorpréndeme!

Special: देखें कट्टरपंथियों ने कैसे रची रायबरेली में मजहब के नाम पर मर्डर वाली साजिश

2021-01-05 30 Dailymotion

रायबरेली (Raebareli) में कुछ महीने पहले एक परिवार ने धर्मांतरण किया था. इलाके के कुछ अराजकतत्त्वों को अब ये बात रास नहीं आ रही है कि परिवार मुस्लिम से हिंदू कैसे हो गया? इसी को लेकर बीती रात कुछ अराजकतत्त्वों ने धर्मांतरण करने वाले परिवार को घर में बंदकर जिंदा जलाने (burn alive) की कोशिश की. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई.
#Uttarpradesh #RaeBareli #conversion