¡Sorpréndeme!

मिर्ज़ापुर में 6 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का ट्रायल

2021-01-05 5 Dailymotion

मिर्ज़ापुर में 6 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का ट्रायल
#6 kendro par #corona vaccin ka traial
यूपी के मिर्ज़ापुर में 6 केंद्रों पर आज कोरोना वैक्सीन लगाने का ट्रायल किया गया।सभी 6 केंद्रों पर 150 लोगो पर यह ट्रायल किया गया।एक केंद्र पर 25 लोगो को बुलाया गया है। वैक्सीन लगाने के लिए 6 ट्रायल केंद्रों में एक ट्रायल केंद्र शहर में मंडलीय अस्पताल और 5 केंद्र ग्रामीण इलाकों में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बनाया गया है।इस दौरान सीएमओ शहर के मंडलीय अस्पताल में बने ट्रायल केंद्र का निरीक्षण कर टीकाकरण का जायजा लिया।टीकाकरण सेंटर पर टीकाकरण लगने के बाद आधे घण्टे तक रोका जाएगा।आधे घंटे में प्रमाण पत्र के साथ घर भेजा जाएगा।दिये गये प्रमाण पत्र में पूरी डिटेल दिया गया है।सीएमओ के मुताबिक जिले में 4 हजार लोगों को प्रतिदिन टीकाकरण किया जाएगा।इसको लेकर तैयारी पूरी हो गयी है।आज के टीकाकरण ट्रायल में हम लोग इसका अभ्यास कर रहे है।