¡Sorpréndeme!

VIDEO: रहस्यमय पत्थर का खंभा दिखाई देने से लोगों में दहशत, दुनियाभर में कई जगह दिख चुका है ये पिलर

2021-01-04 25 Dailymotion

टोरंटो। कनाडा के टोरंटो में नए साल की पूर्व संध्या पर पत्थर का एक रहस्यमय खंभा दिखा, जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गया। यह खंभा दुनियाभर में कई जगह दिख चुका है। यूया रेगिस्तान और रोमानिया में भी इसी तरह का मिलता-जुलता खंभा दिखा है।