¡Sorpréndeme!

दुनिया का पहला लग्जीरियस 'क्रिप्टो' क्रूज शिप सतोषी अब बनेगा कबाड़, गुजरात आने के लिए हुआ रवाना

2021-01-04 1 Dailymotion

भावनगर। शान-ओ-शौकत के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध रहा लग्जीरियस 'क्रिप्टो' क्रूज शिप सतोशी अब कबाड़ में तब्दील होगा। खबर है कि, कोरोना के चलते यह क्रूज शिप सालभर से ब्रिटेन के जिब्राल्टर में लंगर डाले खड़ा है। इसके मालिक ने रख-रखाव व इंश्योरेंस के भारी-भरकम खर्च वहन न कर पाने की वजह से इसे बेचकर कबाड़ में बदलने का फैसला लिया है। इसलिए, यह कबाड़ में तब्दील होने के लिए पानी के रास्ते गुजरात की ओर चल पड़ा है।