¡Sorpréndeme!

स्कूल में पढ़ने आए बच्चे से टीचर ने अपनी कार साफ कराई, वीडियो वायरल

2021-01-03 4 Dailymotion

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी के कस्बा बरबर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधान अध्यापिका अपने रूतबे एवं तुनक मिजाजी के लिये खासी चर्चित तो है ही विद्यालय के छात्रो से उनका कैसा व्यवहार है उसका भी आज नमूना देखने को मिला। जब उन्होने एक छात्र से अपने पति या स्वयं उनकी लग्जरी कार साफ करायी। बरबर कस्बे के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधान अध्यापिका जब आज लग्जरी कार से विद्यालय आयी तो अपने कक्ष में जाकर एक छात्र को बुलाया और उससे अपनी कार पर आई धूल गरदा की सफाई करायी। क्या छात्र स्कूल की साफ-सफाई के साथ-साथ मैडम जी की कार भी साफ करने के लिये आते है। अपने को उसूलो-नियमो का पाबन्द बताने वाली प्रधान अध्यापिका के द्वारा छात्र से अपनी कार साफ कराने का वीडियो वायरल होने पर इसका खुलासा हुआ। इस संदर्भ में विभाग के अधिकारी जहां चुप्पी साधे है वही मैडम जी भी कोई उत्तर देने को तैयार नहीं है।