¡Sorpréndeme!

पेसिटीसाइड कंपनी का अधिकारी ख़ुद निकला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

2021-01-02 4 Dailymotion

शाहजहाँपुर के थाना खुटार क्षेत्र के नेशनल हाइवे मैलानी रोड तिकुनियां पर पकड़ी गई नकली पेस्टीसाइड एवं कीटनाशक फैक्ट्री के मामले में ख़ुद टाटा रैलिस कंपनी का ही एक मुख्य जांचकर्ता जीतू शर्मा ही निकला मास्टरमाइंड। जिसनें पुलिस को गुमराह कर अपना दिमाग लगाकर एक निर्दोष को जेल भेज दिया था। जहाँ थाना प्रभारी जयशंकर की कार्यकुशलता के चलते मास्टरमाइंड जीतू को गिरफ्तार कर लिया गया है।