¡Sorpréndeme!

ब्रिगेडियर उस्मान और अन्‍य शहीदों के स्‍मारक का सम्‍मान होना चाहिए : अवनिजेश अवस्‍थी

2021-01-02 1 Dailymotion

जामिया में ब्रिगेडियर उस्मान के अपमान पर सेक्युलर खेमा क्यों खामोश? क्यों नहीं याद रहा देशभक्ति का पाठ? जामिया यूनिवर्सिटी के रवैये पर सवाल कैसे? इन सवालों पर दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अवनिजेश अवस्‍थी ने कहा, ब्रिगेडियर उस्मान को मैं सार्वजनिक तरीके से नमन करता हूं. शहीदों के स्मारक का सम्मान करना चाहिए.#JamiaBrigUsmanControversy #DeshKiBahas