¡Sorpréndeme!

गुजरात में भीषण हादसा: कपास से भरे ट्रक से टकराई कार, आग लगी, 3 महिलाएं जिंदा जलीं, दोनों वाहन खाक

2021-01-02 1,491 Dailymotion

horrific accident in rajkot, राजकोट। गुजरात में हाईवे पर दो वाहनों के बीच आज भीषण हादसा हुआ। यहां एक कार की राजकोट-गोंडल नेशनल हाईवे पर बीलीयाणी के पास कपास से भरे ट्रक से टक्कर हुई। टक्कर के बाद तेज धमाका हुआ और दोनों वाहनों में आग लग गई। धधकती आग में ही कार के अंदर बैठीं तीन महिलाएं जलकर मर गईं। वहीं, ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर हादसे के बाद फरार हो गए। हादसे के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिससे भयावहता समझी जा सकती है। संवाददाता ने बताया कि, सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां वहां पहुंचीं, लेकिन तब तक दोनों वाहन खाक हो चुके थे।