¡Sorpréndeme!

न्यू ईयर पार्टी में चले लात-घूसे, शराब के लिए झगड़े लोग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

2021-01-01 21 Dailymotion

आगरा। 31 दिसम्बर की रात को आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित पंचसितारा होटल कोर्टयार्ड मेरियट में बवाल हुआ। जहां शराब को लेकर आपसी में ही लोग झगड़े लगे। दरअसल होटल में नए साल की पार्टी हो रही थी। बार काउंटर पर शराब लेने के लिए आपस में लोग झगड़ने लगे। मेहमान होटल में जम कर लात घुसे चले। थाना ताजगंज के चीता सिपाही आने के बाद भी नहीं रुके। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।