¡Sorpréndeme!

अयोध्या: हनुमानगढ़ी के संत का कथा स्थल पर हुआ स्वागत

2021-01-01 9 Dailymotion

अयोध्या जिले में बीकापुर के चौरे बाजार में खंडेश्वरी दास की तपस्थली पर हनुमान कथा के चौथे दिन पहुंचे अयोध्या हनुमानगढ़ी के संत राजू दास का कथा व्यास अमरनाथ पांडे ने अंग वस्त्र व हनुमानजी का चित्र देकर स्वागत किया गया अपने स्वागत से अविभूत दिखे महंत राजू दास अपने विचार व्यक्त करते हुए महंत राजू दास ने बताया।