¡Sorpréndeme!

गजब! इस Spa में सांप करते हैं शरीर की मालिश, पीठ पर लेटा दिए जाते हैं ढेरों Snake

2020-12-31 10 Dailymotion

इस बात से कोई भी इनकार नहीं करता है कि दिन भर की थकान के बाद शरीर की अच्छी मालिश एक बहुत ही आराम का अनुभव कराती है। हालांकि मिस्र में शरीर की थकान को मिटाने के लोग सांपों से मसाज करा रहे हैं। मिस्र के एक स्पा में लोगों को स्नेक मसाज की सर्विस दी जा रही है। मिश्र के काइरो में स्पा अपने ग्राहकों को एक सांप की मालिश ऑफर करता है जिसमें विभिन्न आकारों के सांप स्पा कराने वालों की पीठ और चेहरे पर रेंगते है। यह स्पा आराम पाने के लिए यह मालिश ऑफर करता है। आखिर क्या है इसकी सच्चाई इस वीडियो से समझिए।

#SnakeMassage #Egyptianspa #CairoSpa