¡Sorpréndeme!

Video: केरल में मकरविलक्कू उत्सव के लिए सबरीमाला मंदिर खुल गया

2020-12-30 118 Dailymotion

सबरीमला। वार्षिक तीर्थयात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत कर बुधवार की शाम को भगवान अय्यप्पा मंदिर (Lord Ayappa Temple) को मकराविलाक्कु उत्सव के लिए खोल दिया गया। श्रद्धालुओं को 31 दिसंबर की सुबह से 19 जनवरी तक प्रवेश की अनुमति होगी। सबरीमाला मंदिर 20 जनवरी को बंद हो जाएगा।