कोरोना गाइडलाइन ताक पर रख अलसुबह तक बार गुलजार, पुलिस कर रही शिकायत का इंतजार
2020-12-30 42 Dailymotion
राजधानी रायपुर में इन दिनों कई डांस बार अलसुबह तक गुलजार नजर आते हैं। पुलिस के तमाम दावों के बाद भी शराब बार देर रात तक गुलजार हो रहे हैं। यही नहीं, कुछ बारों में तो अल सुबह तक शराब और शबाब की महफिल सजती है।