¡Sorpréndeme!

कई चोरियों का खुलासा, एक गिरफ्तार

2020-12-30 1 Dailymotion

लखीमपुर खीरी:-मैगलगंज की मुख्य बाजार स्थित सुखमनी ज्वैलर्स की दुकान का 9 दिसम्बर की रात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने दुकान में रखी सेफ को तोड़कर उसमे रखा लगभग आधा किलो सोना, आठ किलो चांदी के आभूषण समेत कपड़े की दुकान की तिजोरी उठा ले गए थे। दुकान स्वामी जसवीर ने लगभग बीस लाख का नुकसान होने की लिखित तहरीर मैगलगंज पुलिस को दी थी। इसके अलावा 23 दिसम्बर को औरंगाबाद रोड निवासी कल्लू श्रीवास्तव के घर में घुसकर चोरों ने 75 हजार की नगदी समेत दो जोड़ी पायल व बर्तन आदि सामान चोरी कर लिया था। पुलिस चोरों की तलाश में थी। इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर एसआई राजेश चौधरी व रईस अहमद अपराधियों की तलाश में गश्त पर थे, तभी औरंगाबाद रोड बाईपास ओवरब्रिज के पास से एक संदिग्ध को पकड़ लिया। पूंछतांछ करने पर उसने अपना नाम मिश्रीलाल पुत्र कुंवर बहादुर निवासी जालिमनगर मडरवा थाना तंबौर सीतापुर बताया। पुलिस ने जामातलाशी के दौरान इसके पास से एक तमंचा 312 बोर, दो जिंदा कारतूस, पांच हजार रुपए नगद, दो जोड़ी पायल, चाभी का गुच्छा, लोहे की रॉड बरामद की।