अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की होटल संचालकों के साथ अहम बैठक, डीजे पर भी विशेष नियंत्रण रखने की हिदायत
2020-12-29 67 Dailymotion
नए साल के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने शहर के समस्त होटल संचालकों की अहम बैठक ली और उन्होंने कोरोना काल को ध्यान में रखकर समयानुसार होटलों के कार्यक्रम शुरू कर खत्म करने विशेष हिदायत दी । साथ ही डीजे पर भी विशेष नियंत्रण रखने की बात कही।