हलाल' पर अंधाधुंध कमाई क्या देश की सुरक्षा के लिए खतरा है? समानता के अधिकार के खिलाफ हलाल कारोबार? क्या है हलाल नेटवर्क का आतंक कनेक्शन? हलाल कोरबार पर कैसे लगा सवालों का अंबार? इन सवालों पर बीजेपी नेता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा, हलाल एक बहुत गंभीर मामला है. हलाल के अलावा झटके का मांस खाना मुस्लिम में हराम माना गया है. हमारे देश का कानून बनाया गया था कि आप हलाल का मांस ही एक्सपोर्ट और इनपोर्ट कर सकते हैं. पार्लियामेंट में भी एक सांसद ने पता लगाया था कि वहां भी हलाल का मांस मिलता है.#हलाल_पर_सवाल #DeshKiBahas