¡Sorpréndeme!

संकटादेवी रोड का अतिक्रमण हटना शुरू हुआ

2020-12-28 4 Dailymotion

संकटादेवी रोड का बहुप्रतीक्षित अतिक्रमण हटना शुरू हुआ। सुभाष पार्क तथा बिजली ऑफिस से हुई शुरुआत। सदर चौराहे से लेकर संकटा देवी चौकी तक सड़क को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए तहसील प्रशासन ने कवायद शुरू की है। तहसील प्रशासन ने व्यापारियों को खुद अपना अतिक्रमण तुड़वाने की छूट दी थी।