¡Sorpréndeme!

नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज

2020-12-27 1 Dailymotion

लखीमपुर खीरी। मितौली थाना क्षेत्र के गांव दरी नगरा के रहने वाले युवक ने वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी का आरोप लगाया है। आरोपी दरी गांव का ही रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।क्षेत्र के दरी नगरा निवासी राजू मिश्रा ने बताया कि दरी के रहने वाले हरदेश लोनिया ने वन विभाग में उसकी नौकरी लगवाने का लालच दिया था। हरदेश ने नौकरी का झांसा देकर करीब डेढ़ लाख रूपए ऐठ लिए। था। पीड़ित ने बताया कि उसने डेढ़ लाख रुपए की रकम तीन किस्तो में दी है। पहली किस्त के रुप में 50 हजार अगस्त 2017 में, दूसरी कि़स्त 49 हजार रुपए अक्टूबर 2017 में, बाकी रुपए 2017 में अक्टूबर माह में ही दिए। जब नौकरी के बारे पूछा तो हरदेश कई सालों तक टालमटोल करता रहा। लेकिन नौकरी नही लगवाई। राजू ने जब रकम वापस मांगी तो आरोपी ने पैसे वापस न देने की बात कही और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। राजू ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।