¡Sorpréndeme!

डॉग सेंटर के संचालक से मारपीट का मामला

2020-12-27 527 Dailymotion

डॉग सेंटर के संचालक से मारपीट का मामला
#Dog centre ke #Sanchalak se #marpit
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर इन दिनों वायरल हो रहा है और इस वायरल वीडियो में एक दुकान संचालक को एक व्यक्ति मारता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो थाना गोविंद नगर क्षेत्र के अजीतगढ़ स्थित आजाद मार्केट का बताया गया है। वही जब इस वीडियो के बारे में पता किया तो यह वीडियो मथुरा डॉग सेंटर नाम की दुकान का निकला। मथुरा डॉग सेंटर दुकान के संचालक मयंक ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ अज्ञात लोग दुकान पर आए कुत्ता देखने के बहाने थोड़ी देर बाद वह दुकान से निकल गए उन्हीं लोगों में से एक युवक आकर मेरे साथ हाथापाई करते हुए लैपटॉप को लेकर भागने की फिराक में था। हो सकता है कि यह लोग लूट के इरादे से आए हो और मंसूबों में नाकाम होने के कारण इन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की। थाना गोविंद नगर में लिखित तहरीर दे दी है।