¡Sorpréndeme!

अनोखा हुनर : युवक दोनों हाथ से लिखता है अलग-अलग भाषा

2020-12-27 12 Dailymotion

अनोखा हुनर : युवक दोनों हाथ से लिखता है अलग-अलग भाषा
#Yuvak ka anokha #Hunar #aaya Samne
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में,हम आपको ऐसे हुनर से परिचित कराने जा रहे है. जिसकी कल्पना आपने कभी नहीं की होगी. यह हुनर देख आप कह उठेंगे अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय. भले ही यह हुनर देश में चर्चा का विषय अभी नहीं बना बन पाया हो पर इसके कायल विदेशी जरूर हैं.वहीं फर्रुखाबाद के सीडीओ राजेंद्र पेंसिया ने इस बच्चे को फर्रुखाबाद में बुलाया हम शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नयी चीज लाना चाह रहे थे. इसी के क्रम में इस बच्चे को बुलाया और इसका हुनर लोगों को दिखाया. इसे विश्व का 9वां अजूबा कहते हैं।