¡Sorpréndeme!

Breaking news: सचिन पायलट के विधान क्षेत्र में शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला , अजय माकन का काफिला नहीं रुका टोंक हाईवे पर

2020-12-26 189 Dailymotion

सचिन पायलट के विधान क्षेत्र में शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला कांग्रेस के राज में कांग्रेस के पार्षदों का जब गुस्सा फूट पड़ा तब कोटा जाते समय टोंक नेशनल हाइवे पर जमा हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा व राजस्थान अजय माकन नहीं रुक पाए। फिर उनका गुस्सा फूटा ओर पुतला फूंका।