¡Sorpréndeme!

बसपा के युवा नेता ने दी चुनौती

2020-12-26 31 Dailymotion

बसपा के युवा नेता ने दी चुनौती
#baspa #Yuva neta ne di #Chunauti
ख़बर यू पी के बलिया जनपद के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर चीट क्षेत्र के सदानों बदानों बाबा के मैदान में मगई नदी पर रामपुरचीट एवं बंजरपुर पीपापुल का उद्घाटन करने जा रहे पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी को पुलिस ने नरहीं थाने के पास से हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस ने अंबिका चौधरी को ये कहते हुए जाने से रोक दिया कि उक्त कार्यक्रम की अनुमति नहीं है, लिहाजा आप नहीं जा सकते, आपको हमारे साथ थाने पर बैठना होगा, इस पर अंबिका चौधरी ने थाने पर बैठने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस अंबिका चौधरी के काफिले के साथ लग गए और सीधे कपूरी स्थित आवास पर आकर उनको छोड़े। अंबिका चौधरी को इस तरह रोके जाने पर राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। उधर अंबिका चौधरी के कार्यक्रम स्थल पर न जाने के कारण अंतत: बसपा के युवा नेता उपेंद्र पांडेय स्वयं ही फीता काटकर पीपा पुल का उद्घाटन कर दिए।