¡Sorpréndeme!

नए साल के जश्‍न को लेकर यूपी सरकार ने जारी की गाइडलाइन, पार्टी से पहले पढ़ लें ये खबर

2020-12-26 360 Dailymotion

UP Government Guidelines On New Year Celebrations: लखनऊ। नए साल के जश्‍न (New Year Celebrations) से पहले COVID-19 को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार (UP Yogi Government) ने गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत पुलिस-प्रशासन की इजाजत के बिना नए साल का कोई भी कार्यक्रम नहीं हो पाएगा। वहीं, ऐसे कार्यक्रमों में अधिकतम 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा कोविड-19 से बचाव के नियमों का हर हाल में पालन करना होगा। बता दें, यूपी में कोरोना का खतरा कम हो रहा है, बावजूद इसके सरकार लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है। उधर, ब्रिटेन में नए स्‍ट्रेन के सामने आने के बाद भारत में भी केंद्र और प्रदेश सरकारें सतर्क हो गई हैं। यूपी सरकार ने सरकार ने होटल, बार, पब और दूसरी सार्वजनिक जगहों पर बिना इजाजत सार्वजनिक समारोहों को लेकर सख्‍ती बरतने के निर्देश दिए हैं।