¡Sorpréndeme!

AMU के शताब्‍दी समारोह में VC ने पीएम मोदी को आमंत्रित किया है तो बवाल क्‍यों : प्रेम शुक्‍ला 

2020-12-26 1 Dailymotion

AMU में जिन्ना से परहेज नहीं तो पीएम मोदी से क्यों ऐतराज? इस सवाल पर बीजेपी प्रवक्‍ता प्रेम शुक्‍ला ने कहा, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय इस समारोह का आयोजक है और शताब्दी समारोह के अवसर पर वीसी ने पीएम मोदी को न्यौता दिया है. अगर पीएम मोदी ने इस न्योते को स्वीकार कर लिया तो इसमें बवाल कैसा? ये अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का स्वर्णिम अवसर है और मैं चाहूंगा कि इसमें कोई खलल न डाली जाए.#PMModiInAMU #DeshKiBahas